बीजेपी ने गुरदासपुर सीट से अभिनेता सनी देओल को चुनावी मैदान में उतारा है. सनी देओल आज कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं. कैंपेन की शुरुआत से पहले आजतक के साथ उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत की. चुनावी 'बॉर्डर' जीतने के लिए सनी देओल ने अपने चुनावी पंच बताए. उन्होंने कहा, "मैं गुरदासपुर की जनता के साथ रहने आया हूं. मेहनत करके काम करूंगा. मैं राजनीति नहीं जानता लेकिन मेरा दिल सच्चा है, मेरी नियत अच्छी है. मेरी जीत मोदी जी की जीत है. मोदी जी जीतेंगे तो सब खुश रहेंगे." देखें आजतक संवाददाता अशोक सिंघल की सनी देओल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत.
Actor turned politician Sunny Deol will today start his campaign for 2019 Lok Sabha Elections. Sunny Deol is contesting from Gurdaspur seat on BJP ticket. Talking Exclusively to Aajtak he said he wants to serve his country and people. He said only Narendra Modi leadership will take our country ahead. He said all will be happy if Narendra Modi wins these elections.