दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के करीब 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश की है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एक एक विधायक को करीब 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया.
Accusing the BJP of indulging in horse trading, AAP leader and Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal alleged that seven of his party MLAs in the national capital have been offered Rs 10 crore each to join the saffron party.