लोकसभा चुनाव का चौथा चरण अब तक का सबसे छोटा चरण है. पिछली बार के उलट इस बार 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है. ये चरण छोटा भले ही हो लेकिन लड़ाई इसमें भी कांटे की है. क्योंकि इस बार ना सिर्फ बीजेपी और कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों की परीक्षा है बल्कि टीएमसी, शिवसेना, RJD, JDU जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का भी बहुत कुछ दांव पर है. चौथे चरण का रण इस बार के प्रत्याशियों की वजह से दिलचस्प है. क्योंकि इस चरण में वोटर JNU के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह, साक्षी महाराज, डिंपल यादव, मिलिंद देवड़ा जैसे दिग्गजों की किस्मत तय करेंगे.