इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के सत्र भारतीय अर्थव्य्वस्था की अड़चनें क्या हैं में रेलवे और कोल मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे. 2019 के चुनाव बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी ने खुद सर्वे किया है पहले सर्वे में पार्टी को 297 सीटे मिल रही हैं. दूसरे सर्वे में भी आंकड़ा ठीक है. तीसरा सर्वे अभी चल रहा है.