ये इलाका है देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का, ये इलाका है भोजपुरी के सबसे बड़े कवि भिखारी ठाकुर का, और ये इलाका है आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का. ये बिहार के सारण प्रमंडल है, जहां के गोपालगंज में मिठाई की तासीर पर सियासत अपना स्वाद तलाश रही है. गोपालगंज अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां पिछली बार बीजेपी ने जीता था लेकिन ये साफ नहीं है कि अबकी बार यहां क्या होगा. बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के बाद इस सीट पर कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगा. 2014 में बीजेपी जीती थी और उससे पहले जेडीयू जीती थी. गोपालगंज की खास बात है कि यहां की जनता किसी सांसद को दोबारा संसद में नहीं भेजती है.