हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन की कोशिशों के बीच आम आदमी पार्टी ने तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान. AAP ने फरीदाबाद संसदीय सीट से नवीन जयहिंद को अपना उम्मीदवार बनाया है. आजतक संवाददाता पंकज जैन की नवीन जयहिंद से खास बातचीत की. इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा है कि जिस प्रकार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस और बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया था ठीक वैसे ही यहां भी इनका सूपड़ा साफ होगा. वीडियो देखें.