scorecardresearch
 
Advertisement

Assembly Election 2022 Exit Poll: किस राज्य में कौन कर रहा है क्लीन स्वीप? देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल

Assembly Election 2022 Exit Poll: किस राज्य में कौन कर रहा है क्लीन स्वीप? देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल

Assembly Elections Exit Polls Results 2022: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार बनने जा रही है इसका सही जवाब तो 10 मार्च को मतगणना के बाद ही मिलेगा लेकिन आज आपको दिखाएंगे EXIT POLL. बताएंगे कि आखिर किसकी बन सकती है सरकार? कौन कहां कर रहा है क्लीन स्वीप और कौन कहां गिरेगा औधेमुंह? क्या यूपी में दोबारा बीजेपी का होगा कब्जा या फिर अखिलेश की 5 साल बाद होगी वापसी? उत्तराखंड,गोवा और मणिपुर में बीजेपी की साख दांव पर है. वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी को भरोसा है कि उसकी सरकार बनेगी. लेकिन क्या कहते हैं आंकड़े. लेकिन इतना तो साफ है कि क्या अलग-अलग पार्टियों के दावे और आंकड़े में मेल होना नामुमकिन है. ऐसे में किसका चलेगा सिक्का. आजतक पर आप देखेंगे सबसे सटीक EXIT POLL.

Assembly Election 2022: As voting concludes in Uttar Pradesh today and the counting of the votes will be done on March 10, Now all eyes are on the Exit Poll results this evening, . Watch the exit poll results for UP, Uttarakhand, Punjab, Goa and Manipur assembly elections.

Advertisement
Advertisement