दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर दिल्ली आजतक के खास कार्यक्रम 5 साल 70 चाल में बात करेंगे AAP प्रवक्ता घनश्याम, Congress नेता चतर सिंह और BJP प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर से और जानेंगे कि इस चुनाव में क्या हैं जनता के मुद्दे. साथ ही जानेंगे कि तीनों पार्टियों कि दिल्ली चुनाव में क्या है रणनीती. देखें ये वीडियो.