बांका जिला बिहार के दक्षिण-पूर्व हिस्से में स्थित है. इसकी पूर्वी और दक्षिण सीमाएं झारखंड से लगती हैं. पहले यह भागलपुर जिले का एक अनुमंडल हुआ करता था. यहां साक्षरता 58.17 प्रतिशत और लिंग अनुपात 907 है. 2014 में आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव यहां से जीतकर सांसद बने. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी को हराया. पुतुल कुमारी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की धर्मपत्नी हैं. बांका सीट से 1977 के चुनाव में जीतकर प्रख्यात समाजवादी नेता मधु लिमये संसद पहुंचे थे. 1998, 1999 और 2009 में दिग्विजय सिंह यहां से सांसद बने. वे अटल सरकार में मंत्री भी थे. उनके निधन के बाद 2010 के उपचुनाव में उनकी पत्नी पुतुल कुमारी सांसद चुनी गईं. 2014 के चुनाव में जयप्रकाश नारायण यादव ने 10 हजार वोटों से पुतुल कुमारी को हराया.