scorecardresearch
 
Advertisement

औरंगाबाद लोकसभा सीट: राजपूत बहुल सीट, कांग्रेस का पुराना गढ़

औरंगाबाद लोकसभा सीट: राजपूत बहुल सीट, कांग्रेस का पुराना गढ़

औरंगाबाद दक्षिणी बिहार में जीटी रोड पर स्थित जिला है. यह मगध संस्कृति का केंद्र माना जाता है. औरंगाबाद देव सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. राजपूत बहुल औरंगाबाद को बिहार का चित्तौड़गढ़ कहा जाता है. 1952 के पहले चुनाव से अबतक यहां से सिर्फ राजपूत उम्मीदवार ही चुनाव जीते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह औरंगाबाद से 7 बार लोकसभा चुनाव जीते. उनके बेटे निखिल कुमार और बहू श्यामा सिंह भी यहीं से जीतकर सांसद बने. 2009 और 2014 के चुनाव में यहां से सुशील कुमार सिंह जीते. 2014 में बीजेपी के सुशील कुमार सिंह ने निखिल कुमार को हराया. यहां की 6 विधानसभा सीटों में 2-2 कांग्रेस-JDU, 1-1 BJP-हम के पास है. हिंदुस्तान अवाम मोर्चे के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी यहां की इमामगंज सीट से विधायक हैं. यहां कुल वोटर हैं 1,376,323. इसमें से पुरुष वोटर- 738,617 और महिला मतदाता- 637,706 हैं. 

Advertisement
Advertisement