आम आदमी पार्टी अपने मुखिया अरविंद केजरीवाल के उस बयान के समर्थन में उतर आई है जिसमें उन्होंने मीडिया पर नरेंद्र मोदी का समर्थक होने का आरोप लगाया था और सत्ता में आने पर ऐसे मीडियाकर्मियों को जेल भेजने की बात भी कही थी. आम आदमी पार्टी ने कहा है कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है. आज की तारीख में देश के हर स्तंभ पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में मीडिया पर सवाल उठाना गलत नहीं है.