बॉलीवुड के सबसे क्यूट डिंपल वाली लड़की और पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग ने राजनीति में अपना पांव रख दिया है. एक्ट्रेस गुल पनाग आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंडीगढ़ से चुनाव लड़ेंगी. उन्हें सविता भट्टी की जगह चंडीगढ़ से ‘आप’ कैंडिडेट बनाया गया है. इस सीट से पहले दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी AAP कैंडिडेट थीं.