चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बात उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की करें तो उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस चुनावी दंगल के लिए उत्तराखंड की मौजूदा BJP सरकार ने अपनी कमर कस ली है. आजक से बातचीत में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि चुनाव लोकतंत्र का एक उत्सव है और उत्तराखंड में शांतिपूर्ण तरीके से ही चुनाव होगा. इसके लिए उत्तराखंड की जनता पूरे तरीके से तैयार हैं. हालांकि कोरोना महामारी को लेकर स्थिती अभी थोड़ी कठिन है, इसलिए हमने सभी धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. आगे उन्होंने विपक्ष सरकार के बयानों को मुद्दाविहीन बताया और कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को अब तक करोड़ों योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है. CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरा एक ही नारा है भाजपा करती है, करेगी और सिर्फ भाजपा ही करेगी. देखें ये वीडियो.