scorecardresearch
 

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बताया गद्दार, कहा- बसपा प्रत्याशी की मदद की

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी में रार सामने आई है. यहां बीजेपी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
BJP विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को घेरा
BJP विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को घेरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में सोमवार को हुआ मतदान, 10 मार्च को नतीजे
  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर विधायक ने लगाए आरोप

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब 10 मार्च को चुनावी नतीजों का इंतजार है. लेकिन इस बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष पर पार्टी के विधायक और उम्मीदवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी विधायक संजय गुप्ता का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उनको हराने के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार का समर्थन किया है.

संजय गुप्ता जो कि अभी लक्सर से विधायक हैं उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड बीजेपी चीफ मदन कौशिक ने कुछ बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है, ताकि उनकी हार हो जाए. मदन कौशिक ने मेरे खिलाफ बपसा उम्मीदवार का समर्थन किया. वह गद्दार हैं. मैं बीजेपी नेतृत्व से मांग करता हूं कि उनको पार्टी से निकाला जाए.' बता दें कि मदन कौशिक को पिछले साल मार्च में बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने जिला महामंत्री से प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया है. वह हरिद्वार से मौजूदा विधायक भी हैं.

उत्तराखंड में कितना हुआ मतदान

यूपी के दूसरे चरण की वोटिंग के साथ-साथ कल सोमवार को गोवा और उत्तराखंड में भी वोटिंग हुई. गोवा और उत्तराखंड में सिंगल फेज में मतदान हुआ था. उत्तराखंड की बात करें तो यहां 61 फीसदी मतदान हुआ. वहां अंतिम घंटों में वोटिंग का उत्साह देखने को मिला. अभी चुनाव आयोग की तरफ से आधिकारिक वोटिंग प्रतिशत आना बाकी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement