scorecardresearch
 

Uttarakhand Election: '4 लाख लोगों को रोजगार देंगे, 500 रुपये से कम कीमत पर मिलेगा LPG सिलेंडर..', हरिद्वार में राहुल गांधी ने किए 4 वादे

Uttarakhand Election 2022: सूबे में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है. इस बीच हरिद्वार में राहुल गांधी ने राज्य की जनता से 4 बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो 'न्याय' योजना लागू करेंगे. इसके तहत 5 लाख परिवारों को 40 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार दौरे पर थे
राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार दौरे पर थे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल गांधी ने हरिद्वार में की गंगा आरती
  • प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी वोटरों को लुभाने के लिए तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हरिद्वार में चुनावी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से चार बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में आए तो 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. साथ ही LPG सिलेंडर 500 रुपये से कम कीमत पर मिलेगा.

अपने हरिद्वार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि आज हम आपसे 4 वादे कर रहे हैं. हम 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे. 500 रुपये से कम कीमत में LPG सिलेंडर देंगे. हम 'न्याय' योजना लागू करेंगे, जिसमें 5 लाख परिवारों को 40 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाएंगे. साथ ही आपके दरवाजे पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरिद्वार में पूजा-अर्चना की

राहुल गांधी गंगा आरती में शामिल हुए
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में किसानों के लिए कर्जमाफी का वादा किया था और हमने इसे पूरा भी किया है. हरिद्वार में कांग्रेस नेता ने हर की पौड़ी घाट पर 'गंगा आरती' की. साथ ही उत्तराखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरिद्वार में गंगा आरती की

राहुल गांधी ने कहा- भारत में अब एक राजा है
इससे पहले एक किसान रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महामारी के बीच एक साल के लिए सड़कों पर विरोध करने वाले किसानों को छोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में अब एक राजा है, जो मानता है कि जब वह निर्णय ले तो लोगों को चुप रहना चाहिए.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement