scorecardresearch
 

उत्तराखंड : टॉयलेट का उद्घाटन करने हेलीकॉप्टर से पहुंचे CM के औद्योगिक सलाहकार

रंजीत रावत से जब हेलीकॉप्टर दौरे को लेकर लग रहे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिमाग में संकीर्णता है, वो खुद कुछ करते नहीं और जो करते हैं उन पर उंगली उठाते हैं. रावत के मुताबिक उन्हें हेलीकॉप्टर से कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, उनमें रामनगर का भी कार्यक्रम था.

Advertisement
X
औद्योगिक सलाहकार रंजीत रावत
औद्योगिक सलाहकार रंजीत रावत

उत्तराखंड के रामनगर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शौचालय (टॉयलेट) का उद्घाटन करने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के औद्योगिक सलाहकार रंजीत रावत हेलीकॉप्टर से पहुंचे. बीजेपी ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए कहा कि जितना खर्च शौचालय पर नहीं हुआ, उससे 50 गुना खर्च हेलीकॉप्टर दौरे पर कर दिया गया. बता दें कि रंजीत रावत विधानसभा चुनाव के लिए रामनगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.

रंजीत रावत से जब हेलीकॉप्टर दौरे को लेकर लग रहे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिमाग में संकीर्णता है, वो खुद कुछ करते नहीं और जो करते हैं उन पर उंगली उठाते हैं. रावत के मुताबिक उन्हें हेलीकॉप्टर से कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, उनमें रामनगर का भी कार्यक्रम था. रावत ने कहा कि इस हेलीकॉप्टर से कुछ लोगों का रामनगर से लौटना भी पहले से ही तय था. रावत ने सवाल दागा कि अगर बीजेपी मितव्ययिता की इतनी ही बात करती है तो प्रधानमंत्री हाल में क्यों इतने तामझाम के साथ उत्तराखंड के दौरे पर आए.

Advertisement
Advertisement