भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. विराट और अनुष्का देवभूमी उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में क्रिसमस मनाने पहुंचे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दर्ज की है. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 15 जनवरी से शुरू होगी.
विराट और अनुष्का साथ-साथ
विराट और अनुष्का अकेले ही छुट्टियों का मजा ले रहे हैं. दोनों प्राइवेट फ्लाइट से देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचे. यहां से दोनों एक ही कार में बैठकर निकल गए. एयरपोर्ट पर जैसे ही लोगों ने दोनों को साथ देखा और अपने मोबाइल से फोटो खींचने लगे. दोनों ऋषिकेश की तरफ निकले.
टिहली झील में वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सके हैं विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का ऋषिकेश से 12 किलोमीटर आगे नरेंद्रनगर में आनंदा होटल में ठहरे . ये एक फाइव स्टार होटल स्पा और मैडिटेशन के लिए जाना जाता है. माना जा रहा है कि दोनों अगले कुछ दिन यहां रुकेंगे. हालांकि यह साफ नहीं है कि न्यू ईयर दोनों यहां मनाएंगे या नहीं, पर आनंदा होटल में शनिवार रात दोनों के लिए क्रिसमस पार्टी रखी गई थी. दोनों आउटिंग पर टिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जा सकते हैं.
अनुष्का का ननिहाल दून में है
बॉलिवुड अभिनेत्री अनुष्का का ननिहाल दून में है. यहां नेशविला रोड पर उनकी नानी का घर है. अनुष्का का उत्तराखंड प्रेम भी कई बार सोशल मीडिया और टीवी शो में सामने आ चुका है. वह कई बार सुपरहिट गीत 'बेडू पाको बारामासा' के साथ ही दूसरे गढ़वाली और कुमाउनी गीतों को गुनगुनाते नजर आ चुकी हैं. माना जा रहा है कि विराट को छुट्टी पर आनंदा लाने का आईडिया भी अनुष्का का ही रहा है. ये पहला मौका नहीं है जब विरोट और अनुष्का एक साथ छुट्टियां मना रहे हों. जब भी दोनों को समय मिलता है एक दूसरे साथ समय बिताते हैं.