यूपी में बीजेपी विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ के नाम पर मुख्यमंत्री बनने की मुहर लग गई है. केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम होंगे. योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर को सीएम पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक यूपी में 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिनमें पंकज सिंह, स्वाति सिंह, रीता बहुगुणा, संगीत सोम और स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री पद की शपथ लेंगे.