बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार, यूपी सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि जनता केंद्र की नीतियों के खिलाफ है. सपा सरकार में यूपी में कानून व्यवस्था चौपट रही है.मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी का सत्ता में लौटना नामुमकिन है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अखिलेश के आगे घुटने टेके हैं. यूपी में कांग्रेस पूरी तरह ऑक्सीजन पर है.मायावती ने कहा कि यूपी में बीजेपी कार्यकर्ता हताश हैं. विपक्षी पार्टियां बीएसपी को रोकने के लिए साजिश कर रही हैं. मायावती ने अल्पसंख्यों से बीएसपी को वोट देने की अपील भी की.