भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.दरअसल, केशव प्रसाद मौर्या वोटिंग के दौरान पार्टी चिह्न के साथ वोट डालने पहुंचे थे. केशव मौर्या के खिलाफ इलाहाबाद के सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. कानून के मुताबिक इन प्रावधानों के तहत अधिकतम दो साल की कैद का प्रावधान है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.