scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: हार भांपकर अखिलेश को याद आई बुआ: केशव प्रसाद मौर्य

मौर्य का कहना था कि समाजवादी पार्टी के विकास के दावे पर प्रचार तक सीमित थे और मुख्यमंत्री के पास जमीन पर दिखाने के लिए कुछ नहीं था. उनके मुताबिक कांग्रेस और बीएसपी ने वोटरों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की. इसके बावजूद उनकी पार्टी को हर तबके के वोट हासिल हुए.

Advertisement
X
आजतक के साथ केशव प्रसाद मौर्य की EXCLUSIVE बातचीत
आजतक के साथ केशव प्रसाद मौर्य की EXCLUSIVE बातचीत

विधानसभा चुनाव के नतीजे आने अभी बाकी हैं. लेकिन बीजेपी खेमे में जीत की उम्मीद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच साफ दिख रही है. आजतक के वरिष्ठ पत्रकार राहुल कंवल के साथ बातचीत में पार्टी की यूपी इकाई के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के नतीजों का स्वागत किया. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को यूपी में 251-279 सीटें मिल सकती हैं.

प्रदर्शन का सेहरा मोदी, शाह के सिर
मौर्य ने कहा कि इस प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को जाता है. साथ ही उन्होंने पार्टी में बड़ी भूमिका दिये जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस एग्जिट पोल के नतीजों से भी बढ़कर सीटें जीतेंगी और साल 2019 में भी जीत का परचम फहरायेगी.

समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पर आरोप
मौर्य का कहना था कि समाजवादी पार्टी के विकास के दावे पर प्रचार तक सीमित थे और मुख्यमंत्री के पास जमीन पर दिखाने के लिए कुछ नहीं था. उनके मुताबिक कांग्रेस और बीएसपी ने वोटरों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की. इसके बावजूद उनकी पार्टी को हर तबके के वोट हासिल हुए. मौर्य ने मौजूदा सरकार पर गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement

अखिलेश पर तंज
मौर्य की राय में बीएसपी के साथ गठबंधन का इशारा कर अखिलेश यादव ने खुद ही अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंन तंज कसा कि मुसीबत के वक्त सीएम को अपनी बुआ याद आई हैं.

कौन होगा सीएम?
हालांकि बीजेपी अब भी सीएम उम्मीदवार को लेकर पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. मौर्य का कहना था कि इस बारे में आखिरी फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा.

Advertisement
Advertisement