उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा भी नहीं हुई और बीजेपी के नेता ये मान चुके हैं कि सूबे में उनकी ही सरकार बनने वाली है. अलीगढ़ के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे और एटा सांसद राजवीर सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों को धमकाया.
सांसद ने पुलिस को धमकाते हुए कहा कि मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि पुलिसवालों चाहे सिपाही हो, दरोगा हो, आईजी हो, डीआईजी हो, सीओ हो या एसएसपी हो कोई भी हो लाइन पर आ जाओ. दो महीने बाद बीजेपी आने वाली है. न्याय करो, सही का सही और गलत का गलत करो.
उन्होंने आगे कहा कि किसी के कहने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न मत करो. जो भी ना माने उस पुलिसवाले का नाम डायरी में लिख लो, दो महीने बाद हम हिसाब कर लेंगे.