नोटबंदी के बाद से ही आम आदमी पार्टी सरकार और बीजेपी के खिलाफ लगातार हमला कर रही है, अब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी को चंदे की जानकारी सार्वजनिक करने की चुनौती देते हुए दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है. 'आप' नेता राघव चड्ढा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा कि क्या बीजेपी और कांग्रेस का ज्यादातर चंदा अज्ञात सूत्रों से आता है? क्या इसी वजह से दोनों पार्टियां RTI के आधीन नहीं आना चाहती?
आम आदमी पार्टी की कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष से 5 मांग-
1. 20 हजार से कम या ज्यादा तक के चंदे की जानकारी सार्वजनिक करे बीजेपी और कांग्रेस.
2. बीजेपी और कांग्रेस के नेता अज्ञात सूत्र से आए चंदे की जानकारी सार्वजनिक करें.
3. बीजेपी और कांग्रेस ने 8 नवंबर के बाद कितना पैसा बैंक में जमा किया इसकी जानकारी सामने रखें.
4. कांग्रेस और बीजेपी पिछले 5 साल के खातों को स्वतंत्र कमीशन से जांच कराएं.
5. लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने प्रचार में जो खर्चा किया, वो फंड किसने दिया, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें?
