उत्तर प्रदेश चुनाव से दूर रखे जाने को लेकर बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से शीर्ष नेताओं पर हमला बोला है. वाराणसी में लगातार दो दिन प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने उन पर तंज कसा और इशारों-इशारों में कहा कि पीएम के रोड शो में धन शक्ति का इस्तेमाल करके भारी भीड़ जुटाई गई थी.
ट्विटर पर साधा नेताओं के रोड शो पर निशाना
ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि अपार धन शक्ति और भाड़े पर भीड़ इकट्ठा की जाती है, ताकि नेताओं के रोड शो को सफल बनाया जा सके. शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा कि रोड शो करने से सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों के सामने बहुत बड़ी चुनौती होती है.
प्रचार खत्म होने के साथ लौटे सुकून के पल
शत्रुघ्न ने सवाल उठाया कि चंद वोट ज्यादा पाने के लिए इस तरीके के रोड शो करना और सुरक्षा व्यवस्था के साथ समझौता करना किस हद तक सही है? शत्रुघ्न ने आगे लिखा कि चुनाव प्रचार खत्म हो जाने के बाद आम जनता के लिए सुकून के पल वापस लौट आए हैं और उनकी जिंदगी एक बार फिर वापस पटरी पर आ गई है. बीजेपी नेता ने कहा कि 11 मार्च को जो भी नतीजे आएं, वे निश्चित तौर पर लोकतंत्र की जीत होगी.