मुलायम-अखिलेश दोनों की सूची में मीरापुर, मुज़फ्फरनगर के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शाहनवाज़ राणा कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अब बिजनौर या मुज़फ्फरनगर की किसी विधानसभा सीट से वह कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं.
साथ ही बिजनौर से समाजवादी पार्टी के नेता शेरबाज खान भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अब शेरबाज के भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़नी की संभावना जताई जा रही है.
गठबंधन में कांग्रेस की सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए बिहार की तर्ज पर यूपी में भी एडजस्टमेंट किया जा रहा. जाति और धर्म के समीकरण को ध्यान में रखते हुए सीटें बांटने का फैसला लिया जा रहा है.
आजतक ने की शाहनवाज़ राणा से खास बातचीत में जानें बड़े सवालों के जवाब
सवाल- जब सपा से टिकट मिल गया तो फिर कांग्रेस में क्यों आये?
जवाब- सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए आया हूं, जो कहा जायेगा वो करुंगा.
सवाल- लेकिन अखिलेश के नेतृत्व में तो कांग्रेस लड़ रही है यूपी में और सपा से आपको टिकट मिल चुका है, फिर कांग्रेस में क्यों?
जवाब- सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है, कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. इसमें पूरे देश भर में तमाम अलग-अलग प्रदेशों में लड़ने का मौका मिलेगा.