पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद गुरूवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू ने साझा प्रेस कांफ्रेंस की. अमरिंदर सिंह ने सिद्धू का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि वह बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुए हैं वह एक सैनिक हैं. उन्होंने कहा कि अकालियों ने पंजाब को तबाह कर दिया है हमें पंजाब को उनसे मुक्त कराना है हमें खुशी है कि नवजोत सिंह सिद्धू हमारे साथ हैं.
I want two third majority, Akali-BJP will get 10-20 seats: Captain Amarinder Singh #PunjabPolls pic.twitter.com/PUbwTYz5JH
— ANI (@ANI_news) January 19, 2017
अमरिंदर सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बाहर से यहां पर आकर इंचार्ज बन रहे हैं पर पंजाब पंजाबियों का है. अमरिंदर सिंह ने अमृतसर लोकसभा सीट से उम्मीदवार को भी मीडिया से परिचित कराया.
अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू के पिताजी ने मेरी मदद की थी. अमरिंदर ने कहा कि प्रियंका गांधी पंजाब में प्रचार नहीं करेंगी, राहुल गांधी पंजाब में प्रचार करेंगे. कैप्टन बोले कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में दो तिहाई बहुमत लाना चाहती है, वहीं अकाली-बीजेपी को महज 10 से 20 सीटें मिलेंगी.