scorecardresearch
 

लोकदल के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पहले नंबर पर मुलायम सिंह!

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की स्वीकृति से ये सूची पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह कुशवाहा ने जारी की है. लिस्ट में सुनील सिंह को दूसरे तो खुद कुशवाहा को तीसरे नंबर पर रखा है.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

यूपी की राजनीति के अपने आप में एक अनोखे घटनाक्रम के तहत लोकदल ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमें समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को पहले नंबर पर रखा है. लोकदल ने 14 स्टार प्रचारकों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें मुलायम सिंह को आजमगढ़ से सांसद बताते हुए नंबर एक पर रखा है.

लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह की स्वीकृति से ये सूची पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह कुशवाहा ने जारी की है. लिस्ट में सुनील सिंह को दूसरे तो खुद कुशवाहा को तीसरे नंबर पर रखा है.

गौरतलब है कि सपा में मची रार के बीच सुनील सिंह ने दावा किया था कि उनकी मुलायम सिंह यादव से कई बार मुलाकात हो चुकी है. मुलायम सिंह लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे. उन्होंने कहा था कि मुलायम सिंह यादव लोकदल के पुराने नेता हैं. उनसे हमारा लगाव बहुत पुराना है. लोकदल का हर कार्यकर्ता चाहता है मुलायम सिंह लोकदल के साथ आएं.

Advertisement
Advertisement