लखनऊ की सियासी लड़ाई में बिहार के महारथी लालू प्रसाद यादव भी कूदने वाले हैं.
8 फरवरी को 3 रैलियां
आरजेडी सुप्रीमो 8 फरवरी को सिकंदराबाद सीट पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे. लालू यहां 3 सभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में लालू ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव से बातचीत कर जरुरत के मुताबिक प्रचार करने की पेशकश की है.
बीजेपी पर साधा निशाना
लालू ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तरह पांच राज्यों के चुनावों में भी बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. उनका दावा था कि पंजाब और गोवा में हुआ मतदान इस बात का संकेत है. लालू के मुताबिक बीजेपी के अपने घर में आग लगी हुई है और पार्टी के लिए उम्मीदवार खोजना भी मुश्किल साबित हो रहा है.
उनका दावा था कि बीजेपी यूपी में अफवाहों के सहारे चुनाव जीतना चाह रही है. लेकिन यूपी की जनता इस चाल को समझती है. उनकी मानें तो हिंदू और मुसलमान इस बार मिलकर बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में हैं.