प्रियंका गांधी पर बीजेपी नेता विनय कटियार के बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है. यूपी में पार्टी की प्रचार समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने आज तक के साथ खास बातचीत में बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
'नेताओं को इंप्रेस करने की कोशिश'
संजय सिंह का कहना था कि इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए. उनका आरोप था कि कटियार को उनकी पार्टी 'कोल्ड स्टोरेज में डाल चुकी है. लिहाजा वो अपने नेताओं को इंप्रेस करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से इस बयान का संज्ञान लेने की मांग की.
संजय सिंह का दावा था कि बीजेपी यूपी के चुनावी मैदान में आपा खो बैठी है और पार्टी की हार तय है. उनके मुताबिक यूपी की आधी आबादी महिलाओं की है और वो चुनाव में बीजेपी को जरूर सबक सिखाएंगी. सिंह की राय में प्रियंका गांधी कांग्रेस की असरदार नेता हैं और उनपर ऐसी टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है.
'शर्मनाक है बयान'
वहीं, असम से कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कटियार के बयान को शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कटियार को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने आम चुनाव के वक्त 'बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार मोदी सरकार का नारा दिया था.' सुष्मिता ने कटियार से पूछा कि क्या ये नारा झूठ था? उन्होंने कटियार को नसीहत दी कि वो उनकी शक्ल पर ना जाएं और महिलाएं उनसे बेहतर सियासत कर सकती हैं. सुष्मिता देव का कहना था कि कटियार जैसे नेताओं की सोच के चलते ही महिलाएं राजनीति में आने से परहेज करती हैं.
कटियार के कड़वे बोल
कटियार ने कहा था कि बीजेपी के पास प्रियंका से ज्यादा सुंदर महिलाएं, हिरोइन और कलाकार स्टार प्रचारक हैं. कटियार यहीं नहीं रुके. उनका कहना था कि जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं.
कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है. वो समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं.