scorecardresearch
 

रामगोपाल मेरी हत्या करा सकते हैं, यूपी में जिंदा नहीं बचूंगाः अमर सिंह

अमर सिंह ने मीडिया को रामगोपाल की धमकी याद दिलाते हुए कहा कि, आर्काइव देख लो, मैं रामगोपाल के टार्गेट पर हूं. वो खुलेआम मेरे हत्या की चुनौती दे रहे हैं कि मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं जाऊंगा.

Advertisement
X
अमर सिंह
अमर सिंह

सपा का घोषणा पत्र जारी होने के बाद सपा के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव रामगोपाल यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि रामगोपाल उनकी हत्या करा सकते हैं.

अमर सिंह ने क्या कहा

रविवार को अमर सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- मैंने केवल अखिलेश की प्रशंसा की है, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं उनसे मेरा निष्कासन वापस लेने का आवेदन कर रहा हूं.

मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए और अखिलेश पर तंज कसते हुए अमर सिंह ने कहा कि पार्टी से निष्कासन के बाद उन्होंने मुझे छुट्टा सांड़ बना दिया है, जहां हरा दिखेगा वहीं मुंह मारूंगा.

रामगोपाल पर भी किया हमला
अमर सिंह ने मीडिया को रामगोपाल की धमकी याद दिलाते हुए कहा कि, आर्काइव देख लो, मैं रामगोपाल के टार्गेट पर हूं. वो खुलेआम मेरे हत्या की चुनौती दे रहे हैं कि मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं जाऊंगा.

Advertisement

अमर ने की थी अखिलेश की तारीफ
अमर सिंह ने चुनाव आयोग के फैसले के बाद अखिलेश की तारीफ की थी. हालांकि यह भी कहा था कि जीत या हार से तय नहीं होता कि कौन सही और कौन गलत है.

रामगोपाल ने दी थी धमकी
अक्टूबर में जब समाजवादी पार्टी में सत्ता संघर्ष चरम पर था. अखिलेश और शिवपाल आमने-सामने थे. उस वक्त 24 अक्टूबर को रामगोपाल ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि अमर सिंह और शिवपाल यूपी में कहीं भी चले जाएं और मेरे खिलाफ बोंलें तो पता चलेगा कि रामगोपाल क्या चीज हैं.

Advertisement
Advertisement