scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: यूपी में Purvanchal का विकास राजनीतिक मुद्दा क्यों? समझें

UP Election 2022: यूपी में Purvanchal का विकास राजनीतिक मुद्दा क्यों? समझें

UP Election 2022: आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी सरकार के कामकाज पर नजर डालें तो जहां तमाम उपलब्धियां सामने हैं, तो कुछ ऐसे सवाल भी खड़े दिखाई देते हैं जो आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए चुनौती नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावी माहौल (UP Election 2022) धीरे-धीरे शबाब पर आ रहा है. सत्ता पार्टी और विपक्ष के महारथी अपने-अपने तरकश के तीर चलाने शुरू कर चुके हैं बतौर हथियार मुद्दे सेट किये जा रहे हैं. विधानसभा चुनावों को लेकर बहुत सारी बातें हो रहीं हैं. इस बीच सबसे बड़ा मुद्दा है यूपी में पूर्वांचल का विकास. क्या रहा योगी सरकार का इसमें योगदान, जानने के लिए देखें ये वीडियो.

If we take a look at the work of the Yogi government given the upcoming assembly elections, apart from all the achievements, some questions are also there which are seen as a challenge for the BJP in the coming elections and one of them is of the development of Purvanchal. Watch this video.

Advertisement
Advertisement