UP Election 2022: बीजेपी का इस वक्त पूरा फोकस पश्चिमी यूपी पर है, पूरी कोशिश जाटों को साधने की है. किसान आंदोलन से नुकसान का बीजेपी को डर है इसलिए उस जोखिम को कम से कम करने का प्रयास हो रहा है. इस बार चुनावी युद्ध 2017 से हटकर है. कृषि कानूनों की वजह से जाटों के असंतोष का दायरा इतना बड़ा और घना रहा कि बीजेपी खुद को खतरे में देखने लगी है. पहले तीनों कानून निरस्त किए और अब जाटों को मनाने की कवायद चल रही है. बीजेपी ने पश्चिम यूपी में पूरी ताकत झोंक दी है ऐसा लग रहा है मानों बीजेपी की तो पूरी उम्मीद ही पश्चिम यूपी पर टिकी है. देखें वीडियो.
BJP is more focused on western Uttar Pradesh in this election of 2022. The discontent of the Jats because of the three farm laws is so wide that BJP can sense danger. This is the reason why BJP want to target Jaat vote bank first and also held a meeting with them. Watch video to know more.