कल उत्तर प्रदेश में पहले दौर की वोटिंग है. 58 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों की अग्निपरीक्षा है और साथ ही इम्तेहान है उन बयानों का भी जहां कभी गर्मी हटाने और चर्बी उतारने की बात आई. मतदान के पहले चरण से पहले योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर यूपी में जीत का दावा कर दिया. योगी ने पीएम मोदी के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर एक कविता के जरिए जीत का दावा किया. योगी ने लिखा- '....विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है'. देखें वीडियो.
With few hours left for the first phase of polling in Uttar Pradesh, CM Yogi Adityanath tweeted a picture of him with PM Narendra Modi. CM Yogi also tweeted a poem, claiming victory in UP. Watch the video for more information.