स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी तो छोड़ दी है लेकिन वह अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. मौर्य किस पार्टी में शामिल होंगे इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि सस्पेंस बना रहना चाहिए. आजतक से खास बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 14 जनवरी को वह अंतिम धमाका करेंगे जो बीजेपी सरकार के ताबूत में आखिरी कील जैसा होगा. बता दें कि यूपी में स्वामी प्रसाद मौर्या के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद बीजेपी में खलबली मची है. मौर्या के साथ दो अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है.
Just before the Uttar Pradesh Legislative Assembly election, the ruling party, Bharatiya Janata Party (BJP) has suffered a major setback. In the UP government, cabinet minister Swami Prasad Maurya resigned from the BJP. See what Maurya said on the questions to join Samajwadi Party.