Samajwadi Party के संरक्षक Mulayam Singh Yadav का Birthday भी 'Yadav Pariwar' को एक नहीं कर सका. माना जा रहा था कि Mulayam के Birthday पर चाचा Shivpal Yadav और भतीजे Akhilesh Yadav के बीच सियासी दूरियां खत्म हो जाएंगी, लेकिन खबर है कि Shivpal Yadav ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर ऐसी शर्तें और सीटों की डिमांड रख दी है, जिसे Akhilesh Yadav के लिए स्वीकार करना आसान नहीं है, इसी खबर पर देखिए हमारी रिपोर्ट.