पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को लेकर सियासत लगातार तेज होती जा रही है. आज जब पीएम मोदी पुर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं, समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस वे को लेकर अपना म्यूजिक वीडियो जारी किया है. यूपी में पूर्वांचल की अहमियत काफी है. यहां विधानसभा की 164 सीटें दांव पर हैं. यहां के वोटरों का मिजाज भी हर चुनाव में बदलता रहा है. हालांकि 2017 में पूर्वांचल बीजेपी का मजबूत गढ़ बनकर उभरा था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The politics over the Purvanchal Expressway has intensified. Ahead of PM Modi's event at Purvanchal Expressway, Samajwadi Party has released a music video on Purvanchal Expressway.