देश में पंजाब समेत 5 राज्यों में चुनाव का माहौल है. चुनाव के माहौल में हर मुद्दे पर राजनीती होती है. इसी बीच पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई हुई. दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हालाकि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई का स्वागत किया है. पंजाब के सीएम छन्नी का कहना है कि भाजपा इस मुद्दे को जबरदस्ती खींच रही है. भाजपा की पंजाबियत और पंजाब को नीचे दिखाने की ये एक साजिश है. इसके पहले भी मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी सफाई में कहा कि छोटी सी बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं था. क्या है पूरा मामला ? देखिये.