सियासत में चेहरे का अपना ही अलग खेल होता है. मुद्दों पर कई बार चेहरे भारी पड़ जाते हैं. यूपी में कांग्रेस की कमान संभाल रही प्रियंका ने अब खुद को यूपी कांग्रेस का चेहरा बताया है. चुनाव की सरगर्मियां शुरु होने से ठीक पहले बीजेपी के खेमे में सीएम के चेहरे को लेकर थोड़ी खलबली मची थी, पिछले गलियारों से खबरें आने लगीं थी कि योगी आदित्यनाथ के नाम पर उहापोह की स्थिति है, मगर मंचों से पीएम ने योगी की तारीफ करके सारे कयासों को विराम दे दिया था. जिसके बाद कांग्रेस पर सवाल उठने लगे तो वो भी अब प्रियंका ने अपने जवाब से शांत कर दिए हैं.
About a major hint on CM face of Congress, Priyanka Gandhi has clarified who will be the one representing Congress in the assembly elections of Uttar Pradesh. Watch this video to understand the face politics of UP.