आज भी जब नोटबांडी का वो दौर याद आता है तो लोगों की परेशानी और वो लंबी कतारें याद आ जाती हैं. बात सिर्फ नोटबंदी तक ही नहीं रुकी बल्कि GST और फिर अचानक कोरोना की दस्तक तक गयी. इसी बीच Uttar Pradesh के Pilibhit में Aajtak ने कुछ व्यापारियों से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि कैसे नोटबंदी, GST के बाद Corona ने हालत बुरी कर दी, लेकिन बावजूद इसके उन्हें ये सरकार पसंद है, साथ ही Corona के नए Varient पर भी चिंता जाहिर की, सुनिए क्या है पूरी बातचीत...