scorecardresearch
 
Advertisement

आप चाहते हैं कि महिलाएं हमेशा बुर्के में रहें? देखें अंजना के सवाल पर क्या बोले ओवैसी

आप चाहते हैं कि महिलाएं हमेशा बुर्के में रहें? देखें अंजना के सवाल पर क्या बोले ओवैसी

कर्नाटक के हिजाब विवाद ने यूपी की चुनावी सियासत में भी एंट्री कर ली है. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी इस मामले पर आमने-सामने हो गए हैं. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक से बातचीत में हिजाब मामले पर अपनी राय रखी है. इस खास बातचीत में एंकर अंजना ने ओवैसी से सवाल किया कि क्या आप चाहते हैं कि महिलाएं हमेशा बुर्के में रहें? इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि कुरान में लिखा गया है कि औरत ऐसा करे. ओवैसी ने कहा कि किसी पर भी हिजाब थोपा नहीं जाता है. देखें ओवैसी के साथ खास बातचीत.

Colleges in Karnataka remain shut amid raging protests against Muslim girls wearing Hijabs. Amid the ongoing stir in Karnataka, AajTak anchor spoke to Asaduddin Owaisi. Watch what did Owaisi say on Hijab row.

Advertisement
Advertisement