सहारनपुर से कांग्रेस के तेजतर्रार नेता और राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने कल पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने ऐलान किया है कि वे समाजवादी पार्टी में जाएंगे. मसूद ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ने और सपा में जाने का ऐलान किया था. इमरान मसूद आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा, मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य यह दिखाते हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है. देखें और क्या बोले इमरान मसूद.
Congress leader Imran Masood will join the Samajwadi Party (SP) today ahead of the Uttar Pradesh elections. Masood, considered a heavyweight in Saharanpur, has called the poll race a "direct fight between SP and BJP" and, hence, he chose to "stand with Akhilesh Yadav now".