scorecardresearch
 
Advertisement

UP में नेता तोड़ो अभियान भी जारी, चुनाव से पहले SP के 4 MLC BJP में शामिल

UP में नेता तोड़ो अभियान भी जारी, चुनाव से पहले SP के 4 MLC BJP में शामिल

यूपी में विधायक तोड़ो अभियान भी जारी है. समाजवादी पार्टी से विधान परिषद के 4 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इसमें पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पोते रविशंकर सिंह भी शामिल है. 2022 के चुनाव से पहले बीजेपी ने सपा को बड़ा झटका दिया है. सपा के चार विधान परिषद सदस्यों रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, रमा निरंजन और नरेंद्र भाटी ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले चार नेता निकाय क्षेत्रों के द्वारा एमएलसी हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी इन चारों सदस्यों को निकाय क्षेत्र एमएलसी चुनाव में उतार सकती है, क्योंकि ये सभी दिग्गज हैं और अपने-अपने इलाके के मजबूत नेता माने जाते हैं. देखिए ये वीडियो.

In a setback for the opposition Samajwadi Party in poll-bound Uttar Pradesh, four Members of Legislative Council from the party today joined the ruling BJP months ahead of the crucial assembly elections. Watch this report.

Advertisement
Advertisement