यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में कोरोना की तीसरी लहर पर कहा कि यूपी में बेहतर कोविड प्रबंधन है. इस प्रबंधन के माध्यम से यूपी में पूरी तरह से नियंत्रण में है. जीवन और जीविका को एक साथ सुरक्षित रखने में उत्तर प्रदेश ने सफलता हासिल की है. आगे CM योगी ने कहा कि देश में कोरोना की Third Wave आ चुकी है, इस दौरान देश के अंदर सर्वाधिक वैक्सीनेशन डोज देने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है. उत्तर प्रदेश में 23 करोड़ 15 लाख से भी ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका है, जिसमें गाजियाबाद में कुल 28 लाख के आसपास वैक्सीनेशन हुआ है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है. सुनिए सीएम योगी ने और क्या कहा?
CM Yogi Adityanath said, there is better management of corona in UP while reviewing the epidemic on the third wave of corona in Ghaziabad. Futher he said, Uttar Pradesh is the first state in the country to provide the highest number of vaccination doses. Watch.