उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में चल रही चुनावी गहमागहमी के बीच मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया. यहां चुनावी कटुता के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की रैली से लौट रहे लोगों को कांग्रेस की प्रचार सामग्री बांटी और उनके साथ काफी विनम्रता से बातचीत की. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी की रैली से लौटे लोगों को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी रास्ते में चुनाव प्रचार करती दिखीं. इस दौरान भीड़ में शामिल एक युवकों ने गाड़ी में बैठी कांग्रेस महासचिव से कहा, ''दीदी-दीदी...वो ब्रेसलेट दे दो...'' प्रियंका गांधी ने पूरी शालीनता से उन सबको कांग्रेस की चुनावी सामग्री दी और सारे घोषणा पत्र दिए. साथ ही रबर के ब्रेसलेट भी बांटे. यही नहीं, कांग्रेस महासचिव ने लोगों से हाथ भी मिलाया.