scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर अदिति सिंह का प्रियंका पर वार, दी ये चुनौती

कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर अदिति सिंह का प्रियंका पर वार, दी ये चुनौती

कांग्रेस छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुई अदिती सिंह ने कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. आजतक से बातचीत में अदिती सिंह ने कहा कि सीएम बनने के लिए किसी भी पार्टी को सीटें निकालनी पड़ती हैं, तो प्रियंका गांधी ये कैसे करेंगी. कांग्रेस उत्तर-प्रदेश में लॉलीपॉप बांटते फिर रही है क्यूंकि उन्हें पता है कि वो यूपी में अपना पूरा ग्राउंड खो चुकी है. रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने पर अदिती सिंह ने कहा कि मैं उनका स्वागत करती हूं, वो रायबरेली से चुनाव लड़ें ताकि उन्हें पता चले कि जनता के बीच उनकी क्या स्थिती है. देखें ये वीडियो.

Aditi Singh, who left Congress and joined BJP recently, attacked Priyanka Gandhi for the CM face of Congress. While talking with Aaj Tak, Aditi Singh said, "to become a CM, congress will have to win the seats and how will Priyanka Gandhi do this? Further Aditi Singh challenged Priyanka Gandhi to contest from Raebareli. Watch.

Advertisement
Advertisement