अलीगढ़ के अतरौली में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रचार किया. उन्होंने राम जन्मभूमि के लिए कल्याण सिंह के योगदान का भी जिक्र किया. अमित शाह ने सीएम योगी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधरी है. शाह ने यहां कश्मीर और धारा 370 खत्म करने का भी जिक्र किया. साथ ही शाह ने जमकर विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस कभी भी कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाते. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर भी हमला बोला और कहा कि पहले आलिया, मालिया, जमालिया कोई भी घुस आता था और मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) मौन रहते रहे. देखें और क्या बोले अमित शाह.
Amit Shah campaigned in Aligarh's Atrauli today. He mentioned the contribution of Kalyan Singh for Ram Janmabhoomi. He praised the CM Yogi government and said that the law and order situation in the state has improved. Shah fiercely targeted the opposition and said that SP, BSP, and Congress could never remove Article 370 from Kashmir. Watch what Amit Shah said.