scorecardresearch
 

UP Tak Baithak: अनुप्रिया पटेल बोलीं- भारत जातियों का देश, जातिगत जनगणना होनी चाहिए

यूपी तक के कार्यक्रम में पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी को बड़ा भाई बताया. उन्होंने कहा, हम बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और सरकार बनाएंगे.

Advertisement
X
सांसद अनुप्रिया पटेल.
सांसद अनुप्रिया पटेल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुप्रिया का दावा- यूपी में बनेगी बीजेपी सरकार
  • जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया

यूपी तक के कार्यक्रम में अपना दल (एस) की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यूपी चुनाव को लेकर कई अहम बातें साझा कीं. उन्होंने बीजेपी को बड़ा भाई बताते हुए 2022 में यूपी में सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि 1931 में जातिगत जनगणना का जो काम रोका गया था, उसे दोबारा शुरू करना चाहिए. 

अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'भारत जातियों का देश है. इसलिए जातीय जनगणना होनी चाहिए. आज साइंटिफिक तरीके से जातीय जनगणना होनी चाहिए, इससे स्थिति स्पष्ट होगी. इससे छोटी संख्या की जातियों को लाभ मिलेगा. सही आंकड़े आ जाने पर उन तक सही रूप में नीतियों का लाभ सही अनुपात में पहुंच सकेगा.'

बीजेपी बड़ा भाई है...

सांसद अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी को बड़ा भाई बताया. उनसे जब पूछा गया कि यूपी चुनाव में अपना दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि ये आलाकमान तय करेगा. सीट बंटवारे को लेकर अभी बीजेपी के साथ कोई मीटिंग नहीं हुई. उनसे जब महिला मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का अंदरूनी मामला है. पार्टी जो निर्णय लेगी हमें वो मंजूर होगा. ये भारतीय जनता पार्टी तय करेगी. उन्होंने अपने गठबंधन को यूपी का किंग घोषित करते हुए कहा कि जनता योगी जी के काम और उनके फैसलों से संतुष्ट है और किसी भी प्रकार की राजनीति में और षड्यंत्र में आकर वो अन्य दलों को अपना नेता नहीं चुनेगी.

Advertisement

बीजेपी के साथ गठबंधन पर क्या बोलीं अनुप्रिया?

मां के खिलाफ जाकर बीजेपी से गठबंधन क्यों किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है बेटी मां की परछाई होती है और ये फैसला लोगों के भविष्य को देखते हुए लिया गया है और जनता ने इसे स्वीकारा भी है सर्टिफिकेट देने वाले हम कोई नहीं होते जनता निर्धारित करती है.' उन्होंने कहा कि वो अपनी मां से इस विषय में बात कर रही हैं कि वो अपना मार्गदर्शन पार्टी को प्रदान करें और उन्हें आशा है कि इसका परिणाम सकारात्मक ही होगा.

महिला अपराध को लेकर क्या बोलीं?

यूपी में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने समाज को अपनी सोच बदलने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि 'समाज को महिलाओं-बेटियों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है. बेटी और बेटे दोनों के बीच एक समान व्यवहार होना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'महिलाओं के प्रति अत्याचार तब तक नहीं रुकेगा, जब तक समाज की सोच नहीं बदलेगी. महिला अधिकारों की जहां तक बात है, तो हमें अपने घरों से शुरू करना चाहिए.' 

मिर्जापुर वेब सीरीज पर भड़कीं अनुप्रिया

यूपी तक बैठक में अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'वेबसीरीज में जैसा दिखाने की कोशिश की गई, वैसा मेरा मिर्जापुर नहीं है. मिर्जापुर बहुत ही खूबसूरत और विकासशील क्षेत्र है. सीरीज में इसकी इमेज को धूमिल किया गया है. अगर किसी को भी मिर्जापुर की असलियत जाननी है, तो वो वहां जाकर थोड़ा समय बिताए.'

Advertisement

पिता को लेकर भावुक हो गईं

अनुप्रिया पटेल से जब पिता को लेकर सवाल किया गया तो वो भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि वो अपने पिता के सपनों को लोगों की सेवा करके सफल बनाएंगी और यही उन्हें एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम के आखिरी में अनुप्रिया पटेल ने पिता के लिए 'चिट्ठी न कोई संदेश...' गाना भी गाया.

 

Advertisement
Advertisement