scorecardresearch
 

जब योगी के सामने BJP विधायक बोले- आवारा पशु और पानी सबसे बड़ी समस्या

बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल ने सीएम की मौजूदगी में कहा, क्षेत्र में पानी की समस्या है. आवारा पशुओं की समस्या है. इस इलाके में मंडी नहीं है. किसानों से भी जुड़ी हुई कई समस्याएं हैं. इस पर योगी ने कहा कि बाबूलाल ने जो समस्याएं उठाई हैं. उन सबके निवारण के लिए ही हम यहां आए हैं.

Advertisement
X
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आगरा में प्रभावी मतदाता सम्मेलन संबोधित करने पहुंचे थे योगी
  • बीजेपी उम्मीदवार ने गिनाईं क्षेत्र की समस्याएं

यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में प्रभावी मतदाता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. लेकिन इस दौरान बीजेपी के उम्मीदवार चौधरी बाबूलाल ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में क्षेत्र की समस्याएं गिनानी शुरू कर दीं. इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, हम इन समस्याओं का निवारण करने के लिए यहां आए हैं. 

बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल ने सीएम की मौजूदगी में कहा, क्षेत्र में पानी की समस्या है. आवारा पशुओं की समस्या है. इस इलाके में मंडी नहीं है. किसानों से भी जुड़ी हुई कई समस्याएं हैं. इस पर योगी ने कहा कि बाबूलाल ने जो समस्याएं उठाई हैं. उन सबके निवारण के लिए ही हम यहां आए हैं. 

योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना

योगी ने कहा, जनता ने देश के अंदर कांग्रेस, बसपा और सपा की सरकारों को भी देखा है. 5 साल के दौरान बीजेपी की कार्य पद्धति को भी देखा है. Corona की लहर ने विश्व में व्यापक जन धन हानि हुई. लेकिन पीएम मोदी  के नेतृत्व में जो कोरोना प्रबंधन हुआ, उससे सभी सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन का कार्यक्रम इतनी अच्छी तरीके से चला कि पहले ही हमने तीसरी लहर को नियंत्रित कर लिया. दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन का संकट रहा लेकिन अब हर जनपद ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर हो गया है. उन्होंने कहा, जो प्रवासी मजदूर दूसरे शहरों से घर आए, उन्हें राशन दिया गया. डबल इंजन की सरकार ने राशन का भी डबल डोज दिया. 

Advertisement

योगी ने कहा, कोरोना के दौरान कांग्रेस और सपा का अता पता था, ना ही बसपा का अता पता था. वह कैसे सहयोगी जो संकट में सहयोग ना करें. सपा और बसपा अवसरवादी हैं और चुनाव में अवसर वादियों को सही सबक सिखाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, यह जाटों की जमीन है. गोकुल जाट ने औरंगजेब के छक्के छुड़ा दिए थे. औरंगजेब ने गोकुल जाट के खिलाफ निर्मम कार्रवाई की और इस योद्धा को औरंगजेब के खिलाफ लड़ना पड़ा था क्योंकि वह धर्म को रौंदने आया था. 

योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी आगरा में औरंगजेब के नाम पर म्यूजियम बनाना चाहती थी, पर हमने कहा कि म्यूजियम छत्रपति शिवाजी के नाम पर बनेगा. उन्होंने कहा, राज्य में हर तीसरे दिन दंगा होता था. लेकिन अब बेटी सुरक्षित है. प्रदेश में दंगा नहीं होता अब दंगा करने वालों को 10 बार सोचना पड़ता है कि अगर दंगा करेंगे तो क्या होगा. 

 

Advertisement
Advertisement