आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है. रायबरेली, बहराइच, प्रयागराज, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, गोंडा,श्रावस्ती,कौशांबी, प्रतापगढ़, बाराबंकी जिले में वोटिंग हो रही है. इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां प्रयागराज के मोहम्मदपुर उमरी गांव के एक बूथ पर वोटिंग के दौरान अजीब मश्किल हो गई. यहां बार- बार कोई एक आदमी दो- दो बार वोट डालने आता तो बूथ कर्मचारी भड़क जाते. दरअसल, मोहम्मदपुर उमरी को "जुड़वा बच्चों का गांव" कहा जाता है.
1000 की आबादी में 30 जुड़वां
यहां मतदान से एक दिन पहले, पीटीआई की मुलाकात कम से कम 10 जुड़वां लोगों से हुई तो सब हैरान रह गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि 1000 की आबादी के गांव में लगभग 30 ऐसे जोड़े हैं. अब एक ही शक्ल के लोग वोट डालने आएंगे तो कंफ्यूजन तो होनी थी.
'वोट देने आया तो पुलिस ने पकड़ा'
अमित और विपिन नाम के जुड़वां भाइयों के साथ भी ऐसा ही हुआ. अमित का कहना है कि पिछले चुनाव में सुरक्षाकर्मियों ने उसे मतदान केंद्र पर पकड़ लिया था. अमित कहते हैं, सुरक्षाकर्मी उन्हें उनके भाई विपिन के चलते पकड़ कर ले गए. वे कह रहे थे कि तुम दोबारा वोट डालने आए हो. अमित ने आगे कहा कि कि सौभाग्य से उनके भाई और मां आसपास थे, जिन्होंने बीएसएफ कर्मियों को समझाया कि वे जुड़वां हैं.
लोग कहते हैं इसे 'भूतिया गांव'
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में, कई विशेषज्ञ इस इतनी बड़ी संख्या में जुड़वां लोगों जन्म को समझने के लिए गांव से ब्लड और सलाइवा के नमूने ले जा चुके हैं. बाहरी लोग कभी-कभी उस जगह को "भूतिया गांव" भी कहते हैं. वहीं एक और चीज हैरान कर रही है कि क्षेत्र के एक अन्य निवासी ने स्वीकार किया कि उसने कई मौकों पर दो बार मतदान किया. हालांकि, उसे एक बार मीडिया द्वारा पकड़ लिया गया था. उसका कहना है कि वे "अमिट स्याही" को मिटा सकता है.