scorecardresearch
 

यूपी चुनाव: तीसरे चरण की 59 सीटों पर हुआ कुल 61.61% मतदान, मैनपुरी में 63.61 फीसदी

यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान हुआ. 59 सीटों पर हुए मतदान का कुल प्रतिशत 61.61 रहा है. ये परसेंटेज 2017 के विधानसभा चुनाव से थोड़ा कम है. ललितपुर और एटा जैसे जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है.

Advertisement
X
UP Election
UP Election
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 फरवरी को हुआ तीसरे चरण का मतदान
  • तीसरे चरण में 61.61 प्रतिशत मतदान

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के आंकड़ों पर अपने अंतिम अपडेट में कहा कि 59 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 61.61 प्रतिशत मतदान हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनावों में, इन सीटों के लिए, जो तीसरे चरण में मतदान हुआ था वह 62.21 प्रतिशत था, जबकि 2019 के संसदीय चुनावों में यह 59.73 प्रतिशत था.

तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को हुआ है. हाथरस जिले में 63.15, फिरोजाबाद में 62.15, कासगंज में 62.98, एटा में 65.78 फीसदी, मैनपुरी में 63.61 फीसदी, फर्रुखाबाद में 59.10 फीसदी, कन्नौज में 61.99 फीसदी और इटावा में 61.35 फीसदी मतदान हुआ है.

यूपी के तीसरे चरण में कितना मतदान हुआ?

अन्य जिलों में औरैया में 60.44 प्रतिशत, कानपुर देहात में 62.39, कानपुर नगर में 55.94 प्रतिशत, जालौन में 59.96 प्रतिशत, झांसी में 63.87 प्रतिशत, ललितपुर में 69.66 प्रतिशत, हमीरपुर में 62.50 प्रतिशत और महोबा में 64.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

403 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए सात चरण के चुनाव के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार मैदान में थे. इस चरण में 16 जिलों में 2.15 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र थे. 2022 के चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

Advertisement

2017 में, भाजपा ने 59 में से 49 सीटें जीती थीं और समाजवादी पार्टी (सपा) को नौ सीटें मिली थीं. कांग्रेस को एक सीट मिली थी जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को एक सीट खाली मिली थी.

इस बार इस चरण में हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव थे, जिन्होंने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. भाजपा ने उनके खिलाफ केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा है. वहीं अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ा है.

 

Advertisement
Advertisement